UttarakhandBig News

बिना नंबर प्लेट की बाइक से ही भाग रहा था बाबा तरसेम का हत्यारा, ऐसे किया था पुलिस को गुमराह

बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी सोशल मीडिया की मदद से पुलिस को गुमराह कर रहा था। यही नहीं पुलिस से बचने के लिए अमरजीत ने यूपी से पंजाब तक कई ठिकाने बदले मगर बाइक का सहारा नहीं छोड़ा। आरोपित बिना नंबर प्लेट की बाइक से ही हत्या कर फरार हुआ और इसी बाइक से एनकाउंटर में मारा गया। आरोपित की नेपाल, बांग्लादेश और कनाडा भागने की भी आशंका जताई जा रही थी।

बिना नंबर प्लेट की बाइक से भाग रहा था अमरजीत

बाबा तरसेम के हत्यारे अमरजीत सिंह और उसका साथी सर्बजीत सिंह यूपी के पीलीभीत होते हुए शाहजहांपुर में पनाहगारों के पास पहुंचे थे। इसके बाद वे पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदलते रहे। जानकारी के अनुसारआरोपी इसी बाइक से यूपी के कईं हिस्सों से होता हुआ पंजाब भी गया था। लेकिन पुलिस की पंजाब में अति सक्रियता के चलते उसे पंजाब छोड़ना पड़ा था। आरोपित हरिद्वार से मुरादाबाद की ओर सुरक्षित जगह जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया और एनकाउंटर में मारा गया।

आरोपित पर था एक लाख का ईनाम घोषित

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि अमरजीत के साथ बाइक पर फरार होने वाला दूसरा व्यक्ति सर्बजीत ही था या कोई और व्यक्ति। पुलिस टीम उस रूट पर लगे सीसीटीवी कमरे खंगाल रही है। ताकि आरोपित को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। बता दें दोनों आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद से ही दोनों हत्यारों की तलाश में पुलिस अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही थी।

सोशल मीडिया से कर रहे थे पुलिस को गुमराह

दोनों आरोपियों के विदेश जाने की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों शार्प शूटरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की थी। कभी बदमाशों ने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से अपनी लोकेशन बांग्लादेश की राजधानी ढाका दिखाई तो कभी दोनों के नेपाल और कनाडा भागने की भी चर्चाएं होती रहीं। हालांकि आरोपित हरिद्वार में ही पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button