
एलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान के बाद जहां बाबा वि़आद में घिरे तो वहीं इसके बाद बाबा चुप नहीं बैठे बल्कि एक के बाद एक कर बाबा रामदेव ने कई बयान दिए हैं जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तो वही डॉक्टर उन पर हमलावर है। वह इस बीच एक बार फिर बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है अपने बयान में अब बाबा रामदेव ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान को भी लपेटा है। इस बार उन्होंने अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो साझा किया है।
बाबा रामदेव ने कहा कि मेडिकल माफिया की हिम्मत है तो वह आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलकर दिखाएं। उन्होंने स्टार प्लस के आमिर खान के उस कार्यक्रम का वीडियो अपने फेसबुक पर साझा किया है। कहा कि इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें-