कल कैंची धाम 60वां स्थापना दिवस है। सुबह से ही बाबा नीम करौली के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया था। इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक रहा।

बता दें कैंची में बाबा नीम करोली आश्रम की स्थापना के बाद से ही वहां हर साल 15 जून को स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। समय बीतने के साथ साथ स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम ने कैंची मेले का रूप ले लिया और मेला अब भव्य रूप लेता जा रहा है ।

कैंची धाम बाबा नीम करोली के प्रमुख धामों में से एक है। बाबा द्वारा बनाया गया यह दूसरा मंदिर है। जिसकी स्थापना खुद बाबा ने की थी। स्थापना दिवस के दिन प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से पूरे मंदिर प्रांगण को खुबसूरत लाइट मालाओं से सजाया गया था।

रात के समय पूरा मंदिर टिमटिमाती रंग बिरंगी लाइट मालाओं से बेहद सुंदर लग रहा है। अगर आप भी किसी वजह से बाबा के द्वार नहीं पहुंच पाए हैं तो तस्वीरों के माध्यम से ही बाबा के प्रिय धाम के दर्शन कीजिये।