दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ नाम से मशहूर कांता प्रसाद को गुरुवार देर रात दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली की एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की है, जिसे हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है.
मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि वो कांता प्रसाद हैं. हॉस्पिटल में अभी उनका इलाज चल रहा है. उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से उदास थे. पत्नी ने बताया कि कांता प्रसाद को पिछले साल दिसंबर में खोले रेस्तरां को बंद करना पड़ा और सड़क किनारे अपने पुराने स्टॉल पर वापस आ गए. उन्होंने बताया कि नए रेस्तरां को चलाने लागत करीब एक लाख रुपए थी और उन्हें सिर्फ तीस हजार रुपए की आय हो रही थी.