मंगलवार को परेड ग्राउंड में बाबा बौखनाग की डोली के अयोध्या धाम भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। सीएम धामी ने बाबा बौखनाग की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। सीएम ने बाबा बौखनाग की डोली को खुद कंधा देकर अयोध्या के लिए रवाना किया।
बाबा बौखनाग की डोली अयोध्या भ्रमण पर
बाबा बौखनाग की डोली अयोध्या भ्रमण पर निकली है। सीएम धामी ने मंगलवार को डोली की पूजा अर्चना कर खुद डोली को रवाना किया। सीएम धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग महाराज के आशीर्वाद से सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ था। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि घोषणा के अनुरूप वहां पर उनके भव्य मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया है।

हमारी बाबा बौखनाग के प्रति गहरी आस्था
सीएम ने बाबा बौखनाग डोली समिति के सदस्यों का स्वागत किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी बाबा बौखनाग के प्रति गहरी आस्था है। बाबा की कृपा पूरे उत्तराखंड पर है। बाबा की कृपा के कारण ही सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों का सकुशल रेस्क्यू किया जा सका था। बाबा को याद करने से ही सिलक्यारा टनल हादसे में हमें रास्ता मिला था।