साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म Bahubali the Beginning आठ साल पहले रिलीज़ हुई थी। आज भी फिल्म लोगों के दिलों में छाई हुई है। ऐसे में खबर है की बाहुबली एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। फिल्म की नॉर्वे में स्क्रीनिंग होगी। नॉर्वे के स्टवान्गर ओपेरा हाउस में फिल्म दिखाई जाएगी।
राजामौली ने शेयर की खुशखबरी
Baahubali director SS Rajamouli ने ट्वीटर पर एक फोटो साझा की। फोटो में निर्देशक राघवेंद्र राव, निर्माता शोभा यारलागड्डा और राजामौली नॉर्वे में दिखाई दिए।
फोटो शेयर का उन्होंने लिखा ‘लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में Bahubali the Beginning की स्क्रीनिंग मैं नहीं भूल सकता, अभी भी मेरी आखों में वो दृश्य बसा हुआ है। हम बाहुबली की एक और स्क्रीनिंग के लिए उत्साहित है। नॉर्वे में 18 अगस्त को स्टवान्गर ओपेरा हाउस में फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।’
नॉर्वे में होगी स्क्रीनिंग
बता दें की 2019 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में बाहुबली की स्क्रीइंग हुई थी। जहां पर दर्शकों ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दी थी। इस स्क्रीनिंग में प्रभास, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती आदि फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी। इसके साथ ही संगीतकार एमएम कीरावनी और उनकी टीम नेदर्शकों के लिए लाइव परफॉर्मेंस भी दी थी।
उत्साहित है फैंस
Bahubali the Beginning फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से सराहना मिली थी। दुनियाभर में दर्शकों ने फिल्म की प्रशंसा की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया था।
ऐसे करने वाली बाहुबली पहली भारतीय फिल्म बनी थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने काफी कमाई की थी। फिल्म के फैंस के लिए ये काफी ख़ुशी की बात है। फैंस फिल्म को एक बार फिर देखने के लिए काफी उत्सुक है।