
Ayushmann Khurrana Birthday: आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सिंगर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) आज अपना 40 व जन्मदिन मना रहे है। 14 सितम्बर 1984 को चंडीगढ़ में पंजाबी फॅमिली में उनका जन्म हुआ। आज अभिनेता ने अपने अभिनय से एक अलग मुकाम हासिल किया है। हर कोई आज अभिनेता को एक अच्छे एक्टर के रूप में जानत है।
लेकिन इसके पीछे उनकी मेहनत और स्ट्रगल को शायद ही कोई जानता होगा। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए वो घर से भाग गए थे। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता की जिंदगी के कुछ पहलु को जान लेते है।

घर से भागे आयुष्मान (Ayushmann Khurrana Birthday)
अपने ख़्वाबों और लक्ष्य को पूरा करने के लिए आयुष्मान खुराना घर से भाग गए थे। अपने करियर में सफलता पाने के लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। ऐसा उन्होंने अपने पिता के कहने पर किया था। अभिनेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था।
उन्होंने बताया की जर्नलिज्म का कोर्स करने के बाद उन्होंने दो महीने का गैप लेने का सोचा था। लेकिन परीक्षा के अगले ही दिन उनके पिता ने उनका बैग पैक कर टिकट बुक कर दिया था। उन्होंने आयुष्मान से खा की अभी नहीं गए तो दो सालों तक कुछ नहीं कर पाओगे। अभी जाओगे तो हफ्ते भर में काम मिल जाएगा।
इस एक्ट्रेस को देख एक्टर बनना चाहते थे Ayushmann Khurrana
आयुष्मान के एक्टर बनने के पीछे सिर्फ उनके पिता नहीं थे। बचपन से ही वो एक्टिंग की दुनिया में आना चाहते थे। जब वो चार साल के थे तब वो अपने माता पिता के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब सिनेमाघर में देखने गए। उसे देखने के बाद से ही उन्होंने अपना मन बना लिया की वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे।
स्ट्रगल के दिनों में ट्रेन में गाते थे अभिनेता
आयुष्मान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले काफी स्ट्रगल किया। एक वक्त था जब वो ट्रैन में गाना भी गाया करते थे।
उन्होंने कपिल के कॉमेडी शो में इस बात का खुलासा किया था की वो पश्चिम एक्सप्रेस से लेकर पंजाब मेल तक में गाना गाया करते थे। आयुष्मान की आवाज लोगों को अच्छी लगती थी तो वो उन्हें पैसे भी देते थे। इसके अलावा ट्रैन का टीसी भी आयुष्मान की काफी तारीफ करता था।