बॉलीवुड के एक्टर आयुष्मान खुराना आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से आयुष्मान ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया था। दर्शकों को आयुष्मान का फिल्म में पूजा का किरदार काफी पसंद आया था।
ऐसे में अब फिल्म का दूसरा पार्ट ‘ड्रीम गर्ल 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा। ऐसे में फिल्म में आयुष्मान ने अपना लुक रिवील कर दिया है। अभिनेता ने अब फिल्म के टीज़र और ट्रेलर से जुड़ी जानकारी शेयर की है।
अपने आशिकों से मिलेगी पूजा
फिल्म के मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ को प्रमोट करने के लिए एक बेहद ही अनोखा आईडिया अपनाया है। पिछले साल से फिल्म में एक लड़की पूजा अपने चाहनेवालों से मिलने का वादा किया था। पूजा के चाहने वालों की लिस्ट में बड़े बड़े दिग्गज मौजूद है।
पठान(शाहरुख़ खान ) से लेकर रानी के रॉकी(रणवीर सिंह ) तक सब पूजा से मिलना चाहते है। फिल्म के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। वो फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
आज होगा टीजर रिलीज
आज रात आयुष्मान की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीज़र रिलीज़ होने जा रहा है। इस बात की जानकारी आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी। उन्होंने एक फोटो ट्वीट की है। जिसमें वो अनन्या पांडे के साथ दिखाई दे रहे है।
कल रिलीज होगा ट्रेलर
तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ये परी है, मेरी ड्रीम गर्ल!’ जिसके बाद बताया की आज रात को फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो जाएगा। 1 अगस्त फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे एहम किरदार में है।