Dream Girl 2 Twitter Review: आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे(Ananya Panday) स्टारर फिल्म ‘Dream Girl 2’ आज यानी 25 अगस्त को रिलीज हो गई है। काफी समय से फिल्म के लीड एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। ड्रीम गर्ल 2 के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लगी हुई है।
आयुष्मान की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक एक्स (ट्वीटर) पर रिव्यु लिख रहे है। सोशल मीडिया पर यूजर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे है। अगर आप ये फिल्म देखने जा रहे है तो एक बार ये रिव्यु जरूर पढ़ लें।
Dream Girl 2 Twitter Review
कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के लिए सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यु आ रहे है। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा ‘ड्रीम गर्ल २ एक कॉमेडी का रोलर कोस्टर है। फिल्म काफी मजेदार और कमाल की थी।’
कॉमेडी ड्रामा और रोमांस से भरी
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘ड्रीम गर्ल २ फनी है। फिल्म में Ayushmann Khurrana पूजा की भूमिका में है जिसकी आवाज़ का हर कोई दीवाना है। पूजा एक नई चुनौती का सामना करती है। अनन्या फिल्म में उनकी सीओ वर्कर और क्रश है। फिल्म कॉमेडी ड्रामा और रोमांस से भरी है। इस फन राइड को मिस मत करना।’
एंटरटेनिंग और फनी है Dream Girl 2
तो वहीं एक यूजर ने कहा ‘फिल्म काफी एंटरटेनिंग और फनी है। शुरू से लेकर आखिरी तक फिल्म आपको हसाती रहेगी। फिल्म मजाकिया सिचुएशन और डायलॉग्स से भरपूर है।’
फिल्म को बताया हिट
तो वहीं अन्य यूजर ने फिल्म को हिट बता दिया। उन्होंने लिखा की ‘फिल्म हिट है। आयुष्मान की एक्टिंग बेहतरीन है। पूजा वापस आ गयी है। फिल्म में अनु कपूर का किरदार फनी है। परेश रावल मजेदार है। मूवी एक दम बढ़िया है।’
सालों बाद आई फॅमिली एंटरटेनर
एक यूजर ने फिल्म को 4.5 की रेटिंग दे डाली। उन्होंने लिखा की ‘एकता कपूर, आयुष्मान खुराना और राज शांडिल्य लौट आए है एक फनी मजेदार और एंटरटेनिंग मूवी लेकर।
मैंने ऐसी मजेदार फैमिली एंटरटेनर काफी साल बाद देखी है। आयुष्मान, अनन्या और टीम ने काफी अच्छी एक्टिंग की है। आप ये फिल्म देखकर हसी से लोट पोट हो जाएंगे। फिल्म देखकर निकलेंगे तो आपके चहरे पर एक स्माइल होगी।’