उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम बदल दिया है। अब इस ट्रेन का नया नाम अयोध्या एक्सप्रेस कर दिया है। लेकिन ट्रेन का नंबर वहीं रखा गया है।
बता दें कि अयोध्या कैंट से चलने वाली ट्रेन का संचालन शुरू हुए करीब दो दशक हो चुके हैं। पहले इस ट्रेन का नाम फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस था, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2018 में जिले का नाम फैजाबाद से बदलकर अयोध्या कर दिया गया था।
अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से चलेगी ट्रेन
इसके बाद फैजाबाद जंक्शन का नाम भी बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया था। फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलने के बाद इस ट्रेन का नाम अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस कर दिया गया था। अब इस ट्रेन को रेलवे ने अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से चलाने का फैसला किया है। बता दें कि वाया अयोध्या से जाने वाली कई ट्रेन है लेकिन अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली यह मात्र एक ट्रेन हैं।