भारतीय क्रिके टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल(Axar Patel) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। अक्षर की पत्नी मेहा(Meha) ने बेटे को जन्म दिया है। बीते दिन यानी मंगलवार को अक्षर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने 19 दिसंबर को बेटे को(Axar Patel blessed with a baby Boy) जन्म दिया है। कपल ने बच्चे की पहली झलक भी साझा की है। फोटो में क्रिकेटर का बेटा टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहा है। साथ ही कपल ने बेटे का नाम भी रख लिया है।
अक्षर पटेल बने पिता (Axar Patel blessed with a baby Boy)
24 दिसंबर को अक्षर पटेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने बेटे की फोटो शेयर की। जिसमें उनका बेटा टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहा है। हालांकि क्रिकेटर ने बेबी का फेस रिवील नहीं किया। पोस्ट को शेयर कर अक्षर ने कैप्शन लिखा, ”वह अभी भी पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है. लेकिन हम उसे टीम इंडिया की जर्सी के साथ आप सभी से परिचित कराने का इंतजार नहीं कर सकते. भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े प्रशंसक और हमारे दिल के टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है।”
अक्षर ने बेटे का नाम रखा ये (Axar Patel baby Name)
साल 2023 के जनवरी महीने में अक्षर और मेहा शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने वडोदरा में शादी की। बता दें कि अक्षर और मेहा ने बेटे का नाम भी डिसाइड कर लिया है। बेटे का नाम भी अक्षर ने पोस्ट में बताया है। उन्होंने बेटे का नाम हक्श पटेल रखा है।
अक्षर पटेल का भारत के लिए क्रिकेट में प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया के अक्षर स्टार खिलाड़ी है। कई मौकों पर अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई। बता दें कि भारत के लिए अक्षर अब तक 60 वनडे खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 64 विकेट और 568 रन बनाए हैं। तो वहीं 14 टेस्ट मैचों में उन्होंने 55 विकेट और 646 रन बनाए हैं। 66 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 65 विकेट लिए। तो वहीं बल्ले से 498 रन बनाए।