Entertainmenthighlight

Avika Gor Wedding: टीवी पर होने जा रही आनंदी की शादी, इस दिन होगी टेलीकास्ट

Avika Gor Wedding: टीवी की छोटी आनंदी यानी की अविका गौर कुछ ही देर दुल्हन बनने जा रही हैं। अविका अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी करने वाली है। 30 सितंबर यानी आज दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं। एक्ट्रेस के मंगेतर बारात लेकर निकल चुके हैं।

Avika Gor Wedding: टीवी पर हो रही छोटी आनंदी की शादी

मजेदार बात तो ये है कि आनंदी के दुल्हे राजा किसी लग्जरी गाड़ी पर नहीं बल्कि स्कूटी पर सवार होकर बारात लेकर आए है। पीच कलर की शेरवानी में मिलिंद काफी हैंडसम लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर बारात की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बताते चलें कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर ही शादी कर रहे हैं।

इस दिन टीवी पर टेलीकास्ट होगी शादी

कपल के परिवार के साथ-साथ पूरा देश भी इस शादी में शामिल होने वाला है। दोनों की ये शादी नेशनल टेलीविजन पर हो रही है। साथ ही इसे बाद में टेलीकास्ट भी किया जाएगा। दोनों आज यानी मंगलवार 30 सितंबर को शादी के बंधन में बधने वाले है। टीवी पर दोनों की शादी 10 और 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगी।

Back to top button