National : BCAS एयरपोर्ट पर मना रहा एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक, अमित शाह ने दी बधाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BCAS एयरपोर्ट पर मना रहा एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक, अमित शाह ने दी बधाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Aviation Security Culture Week being celebrated at BCAS Airport

ब्यूरो ऑफ सिविल एविशन सिक्योरिट सोमवार से एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक मना रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीसीएएस को एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक के अवसर की बधाई दी।

अमीत शाह ने किया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि सप्ताह भर चलने वाला उत्सव, हमारे विमानन प्रतिष्ठानों को पहले से अधिक सुरक्षति बनाए।

हवाई अड्डों के प्रति करेंगे जागरूक

बता दें कि यह आयोजन करने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, भारत में अतंरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डो पर नागरिक उड़ानों की सुरक्षा से संबंधित मानकों और उपायों को निर्धारित करने का काम करती है। सिविल एविएशन का कल्चर वीक का आयोजन आम लोगों को हवाई अड्डों की सुरक्षा के महत्तव के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य किया जा रहा है।

सुरक्षा पर कड़े इंतजाम

बीसीएएस ने इस कल्चर वीक के लिए इसे देखें, बताएं और सुरक्षित रहें को अपनी टैगलाइन बनाया है। सरकारी आंकड़े के अनुसार, भारत के 131 एयरपोर्ट्स से रोजाना 10 लाख लोग सफर करते हैं। सुरक्षा के लिए इन एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी चेक के लिए 11 हजार स्क्रीन्स लगी हुई हैं जो रोजाना 5 लाख हावई यात्रियों और नौ लाख बैग्स को स्कैन करती है।

TAGGED:
Share This Article