भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दे दी है। पिछले दो टेस्ट में हार का स्वाद चखकर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया है। भारत इस टेस्ट सीरीज में 2 -1 से आगे है। दोनों ही देशों के बीच लास्ट टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
नौ विकेट से ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी से हुई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन बनाने थे।भारत को जीत के लिए 10 विकेट चटकाने थे। टीम इंडिया के लिए उम्मीद की किरण तब जागी जब अश्विन ने फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा को अपने ओवर की दूसरी ही गेंद में चलता किया। लेकिन उसके बाद भारत एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला नौ विकेट से जीत गया।
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने बनाये सबसे ज्यादा रन
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 49 रनों की पारी खेली। ट्रेविस अपने अर्धशतक से मात्र एक रन दूर रह गए। ट्रेविस का साथ दिया मार्नस लाबुशेन ने जिन्होंने 24 रन टीम के लिए बनाए। दोनों ही बल्लेबाज बिना कोई जोखिम भरा शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की तरफ ले गए।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो भारत एक ही विकेट लेने में कमयाब हुआ। अश्विन ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हुआ।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में सबसे ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया 66 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नंबर एक स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के बाद इंडिया 64 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
53 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर श्रीलंका है। भारत को अगर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो उससे चौथा टेस्ट जीतना ही होगा। अगर भारत लास्ट टेस्ट हार जाता है तो फिर उसे श्रीलंका के टेस्ट मुकबलों पर निर्भर होना पड़ेगा।
ऑस्ट्रेलिया को मिला था 76 रनों का लक्ष्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा था । रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में केवल 109 रन ही बना पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रनों की पारी खेली। जिससे ऑस्ट्रेलिया को गेम में 88 रनों की लीड मिल गई।।
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया कुछ खास रन नहीं बटोर पायी और 163 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों क लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से मुकाबले के तीसरे दिन एक विकेट खोकर 76 रनों क लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रलिया यह मुकाबला नौ विकेट से जीत गया। इसी के साथ ऑस्ट्रलिया ने इस टेस्ट सीरीज में पहली जीत दर्ज कर ली।