जोशीमठ आपदा के बाद से ही औली बिल्कुल सुनसान हो गया था। औली में होने वाली पर्यटक गतिविधियां थम सी गईं थीं। यही वजह है कि औली में होने वाले विंटर गेम्स को लेकर भी संशय पैदा हो गया था। इस बार विंटर गेम्स हो भी पाएंगे या नहीं ये तय नहीं हो पा रहा था लेकिन अब सरकार ने औली में विंटर गेम्स की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने सेफ औली का संदेश भी दे दिया है।
दरअसल जोशीमठ की आपदा ने पूरे प्रदेश में हलचल बढ़ा दी थी। आमजन से लेकर सरकार तक इस आपदा को लेकर काफी परेशान थी। इस आपदा के चलते औली के विंटर गेम्स पर संशय के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन अब विंटर गेम्स को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है। जिले में अच्छी बर्फबारी होने के बाद विंटर गेम्स की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। औली में 23 से 26 फरवरी के बीच विंटर गेम्स का आयोजन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
औली विंटर गेम्स के दौरान नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाईन स्की और स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। पहले इन खेलों का आयोजन 2 से 8 फरवरी तक होना था। लेकिन जोशीमठ आपदा और औली में बर्फबारी ना होने के कारण इन खेलों की तिथियों को आगे बढ़ाना पड़ा। विंटर गेम्स में फिश रेस, अल्पाईन स्कींइग में सलालम और जायंट सलालम के साथ ही स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनीयर प्रतियोगिता के साथ ही कई अन्य आयु वर्ग में भी प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।
Safe Auli का देंगे संदेश
औली में विंटर गेम्स का आयोजन मुख्य रूप से सेफ औली (Safe Auli) का संदेश देने के लिए किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि इसके साथ ही प्रदेश में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए भी यात्रियों के बीच अच्छा संदेश जाएगा। जोशीमठ आपदा के बाद से देश और विदेशी पर्यटकों में जो खौफ बैठ गया है इन गेम्स के आयोजन के बाद वो डर दूर होने की बात रही जा रही है।