National : ‘कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें’, सुप्रीम कोर्ट में तिरुपति मामले पर सुनवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें’, सुप्रीम कोर्ट में तिरुपति मामले पर सुनवाई

Renu Upreti
1 Min Read
'At least keep God away from politics', hearing on Tirupati case in Supreme Court

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में सामने आए लड्डू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें। जस्टिस भूषण गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच के समक्ष सुब्रमण्यन स्वामी के वकील ने कहा कि निर्माण सामाग्री बिना जांच के रसोई घर में जा रही थी। जांच में खुलास हुआ है। इसके सुपरविजन के लिए सिस्टम को जिम्मेदार होना चाहिए क्योंकि वे देवता का प्रसाद होता है। जनता और श्रद्धालुओं के लिए वो परम पवित्र है।

आंध्र प्रदेश के सीएम के आरोपों की जांच

कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू द्वारा लगाए गए आरोपों की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई है। उनका दावा है कि तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल किया गया। इस बीच, राज्य सरकार की एक सोसायटी प्रसादम की गुणवत्ता और लड्डू में इस्तेमाल किए गए घी की जांच करने के लिए तिरुपति में है।

Share This Article