अगले साल 2024 से देश के असम राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की है। उन्होंने कहा है कि राज्य में अगले साल 2024 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा बंद कर दी जाएंगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लिया फैसला
उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय राज्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लिया गया था। अगले साल से 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। मैट्रिक परीक्षा केवल स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी। यह फैसला नई शिक्षा नीति के तहत किया जा रहा है।
कक्षा 11 में नहीं होगी प्रवेश परीक्षा
असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कक्षा 10 की परीक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम, आयोजित की जाती रही है। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल द्वारा आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि अब दोनों राज्य बोर्डों को आपस में मर्ज कर दिया जाएगा। वहीं 10वीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अगली कक्षा में पदोन्नति एक प्रोसेस होगा।