कांग्रेस सांसद और लोकभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होनें कहा कि अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि क्या लगता है आपको कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इंकार करेंगे।
सरकार उन्हें बचा रही है
राहुल गांधी ने कहा कि सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और अमेरिका में गौतम अडानी पर हजारों करोड़ों रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए। सरकार उन्हें बचा रही है।