Haridwarhighlight

पेड़ों की छांव में जुए की महफिल सजाना पड़ा भारी, आम के बाग से सीधा हवालात पहुंचे जुआरी

एक ओर आज पूरा देश 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी मना रहा है. वहीं कुछ असमाजिक तत्वों को हरिद्वार पुलिस ने जुआ खेलने के जुर्म में हिरासत में लेकर उनकी छुट्टी पर ग्रहण लगा दिया है.

पेड़ों की छांव में जुए की महफिल सजाना पड़ा भारी

पुलिस हरिद्वार में गश्त चलाये हुए थी. इस दौरान पुलिस ने थाना कलियर क्षेत्र के अंतर्गत रहमतपुर गांव में आम के बाग में जुए की महफिल लगाने वाले सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किये है. सभी लोग पेड़ों की छांव के नीचे बैठकर हार जीत की बाजी लगा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को ताश के पत्तों और 32 हजार से अधिक नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.

जुवारियों का विवरण

  • इकराम पुत्र नसीम निवासी रहमतपुर थाना कलियर
  • साजिद पुत्र नसीर निवासी केलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • नूर आलम पुत्र अली हसन निवासी बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • वेद प्रकाश पुत्र रूपराम निवासी शेरपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • सरफराज पुत्र लियाकत निवासी बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • शकील पुत्र जमील निवासी बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • शाहनवाज पुत्र छम्मन निवासी केलणपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button