सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल ने एक अत्याधुनिक त्वचा बैंक सुविधा केंद्र की शुरुआत की है। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में यह अपनी तरह की पहली सुविधा है। इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को आग में जलने के कारण शरीर में गंभीर बीमारी और त्वचा से संबंधित अन्य बीमारियों के उपचार में क्रांतिकारी बदलान लाना है। यह त्वचा बैंक स्किन ग्राफ्ट के संग्रह, प्रसंस्करण, भंडारण और वितरण के लिए प्रमुख केंद्र के रुप में काम करेगा।
इस सुविधा केंद्र का उद्देश्य
बता दें कि इस सुविधा केंद्र की स्थापना का उद्देश्य सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को सबसे उन्नत स्किन रिप्लेसमेंट उपचार सुविधा देना है।
इस स्किन बैंक में क्या होगा?
इस स्किन बैंक में प्लास्टिक सर्जन, टिश्यू इंजीनियर और विशेष तकनीशियनों सहति उच्च प्रशिक्षित चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम काम करेगी। यह सुविधा केंद्र गुणवत्ता नियंत्रण औरसुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करेगा, जिससे स्किन ग्राफ्ट की मजबूती और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।