Uttarakhand : घी का बड़ा डब्बा लाने पर हुई मां से बहस, बेटी फंदे पर झूली, मिनटों में... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

घी का बड़ा डब्बा लाने पर हुई मां से बहस, बेटी फंदे पर झूली, मिनटों में…

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
police doon पुलिस

देहरादून में मामूली सी बात को लेकर बेटी मां से इतना गुस्सा हो गई कि उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और फंदे से झूल गई। मां और आसपास के लोगों ने जब खिड़की से देखा तो तत्काल सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर समय रहते युवती को नीचे उतारा और निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की तत्परता से अब युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस की तत्परता ने बचाई युवती की जान

घटना डालनवाला थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार एसएचओ राजेश शाह ने बताया कि बीते सोमवार को सूचना मिली थी कि एक युवती ने फांसी लगा ली है। सूचना पर हाथीबड़कला चौकी से चीताकर्मी को मौके के लिए रवाना किया। तीन मिनट पर चीताकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवती को नीचे उतारा।

खतरे से बाहर बताई जा रही युवती

युवती की सांसें उस समय चल रही थी। समय रहते पुलिस युवती को मुख्य मार्ग तक अपनी बाइक से लेकर गई। जिसके बाद एंबुलेंस से युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवती की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मामूली विवाद पर बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम

बताया जा रहा है युवती से उसकी मां ने घर का सामान मंगाया था। उनकी बेटी घी का डब्बा बड़ा ले आई। जिस पर मां ने बेटी को डांट लगा दिया। जिस वजह से गुस्साई बेटी ने कमरे में जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।