देहरादून में मामूली सी बात को लेकर बेटी मां से इतना गुस्सा हो गई कि उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और फंदे से झूल गई। मां और आसपास के लोगों ने जब खिड़की से देखा तो तत्काल सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर समय रहते युवती को नीचे उतारा और निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की तत्परता से अब युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस की तत्परता ने बचाई युवती की जान
घटना डालनवाला थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार एसएचओ राजेश शाह ने बताया कि बीते सोमवार को सूचना मिली थी कि एक युवती ने फांसी लगा ली है। सूचना पर हाथीबड़कला चौकी से चीताकर्मी को मौके के लिए रवाना किया। तीन मिनट पर चीताकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवती को नीचे उतारा।
खतरे से बाहर बताई जा रही युवती
युवती की सांसें उस समय चल रही थी। समय रहते पुलिस युवती को मुख्य मार्ग तक अपनी बाइक से लेकर गई। जिसके बाद एंबुलेंस से युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवती की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामूली विवाद पर बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम
बताया जा रहा है युवती से उसकी मां ने घर का सामान मंगाया था। उनकी बेटी घी का डब्बा बड़ा ले आई। जिस पर मां ने बेटी को डांट लगा दिया। जिस वजह से गुस्साई बेटी ने कमरे में जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।