AP Dhillon Home Firing: फेमस पंजाबी सिंगर और रैपर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर बीते दिन फायरिंग हुई। सिंगर के कनाड़ा के वैंकूवर स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। फैंस अपने चहेते सिंगर के लिए काफी चिंतित है। ऐसे में एपी ढिल्लों ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया कि वो सुरक्षित हैं।
घर पर हुई फायरिंग के बाद एपी ढिल्लों ने तोड़ी चुप्पी (AP Dhillon Home Firing)
गोलीबारी की घटना के बाद एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “मैं सुरक्षित हूं, मेरे लोग भी सुरक्षित हैं. मुझ तक पहुंचने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आपका सपोर्ट ही सब कुछ है. ब्राउन मुंडे हिटमेकर ने मैसेज के लास्ट में लिखा, “सभी को शांति और प्यार।”

कनाडा वाले घर में हुई फायरिंग की घटना के बाद सिंगर ने एक पंजाबी गाना “जमाने की छोडंकर फिक्र हो जा बेपरवाह” को पोस्ट कर सबकुछ ठीक होने के संकेत दिए थे। इस गाने से वो लोगों को ये बताना चाह रहे थे कि वो सुरक्षित है।
इस वजह से एपी ढिल्लों के घर हुई फायरिंग
बीते दिन यानी एक सितंबर को सिंगर के घर में फायरिंग हुई। फायरिंग की घटना के साथ सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर को घमकी भी दी गई है। गैंग ने फायरिंग की वजर सिंगर की सलमान खान से दोस्ती बताई है। गैंग ने सिंगर को सलमान खान से दूर रहने और अपनी हद में रहने को कहा है। बता दें कि सलमान और एपी ढिल्लो की एक म्यूजिक वीडियो ओल्ड मनी रिलीज हुआ था। वीडियों के कुछ टाइम बाद ही सिंगर के घर में फायरिंग की गई।