ChamoliBig News

14 दिसंबर से होगा अनुसूया मेले का आगाज, यहां संतान प्राप्ति के लिए श्रद्धालु मांगते हैं मन्नत

चमोली में दो दिवसीय अनुसूया मेले का आगाज होने जा रहा है. अनसूया मंदिर ट्रस्ट की बैठक में मेले के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया.

14 दिसंबर से होगा अनुसूया मेले का आगाज

अनसूया मंदिर ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया कि सती सिरोमणि संतानदायिनी माता अनुसूया का दो दिवसीय मेला 14-15 दिसंबर को किया जाएगा. माता अनुसूया मंदिर में इस दिन निसंतान दम्पति सन्तान प्रप्ति के लिये वरदान मांगती हैं.

संतान प्राप्ति के लिए श्रद्धालु मांगते हैं मन्नत

मान्यता है कि दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित समारोह में जो भी निःसंतान दम्पति यहां पूजा-अर्चना करते हैं, उन्हें संतान की प्राप्ति होती है. यहां दत्तात्रेय जयंती के पर्व क्षेत्र की सगर, बणद्वारा, देवलधार, कठूड़ और खल्ला की देव डोलियां अनुसूया मंदिर पहुंचती हैं.

विशेष पूजाओं के बाद निःसंतान महिला को रात के समय आयोजित अनुष्ठान में भाग लेना होता है. जिसके बाद यहां आने वाले सपने के बाद महिला अपने पति के साथ स्नान कर लौट आती है. महिला को स्वप्न में फल दिखाई देने पर संतान की प्राप्ति होती है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button