Anushka Sharma Welcomed Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेट जगत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) एक बार फिर पेरेंट्स बन गए है। कोयले के घर बेटे ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी अनुष्का ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। 15 फरवरी को बच्चे का जन्म हुआ। इसके साथ ही अनुष्का और विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे का नाम भी रिवील किया है।
बेटे का नाम कपल ने रखा ये
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने दुसरे बच्चे के जन्म के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने बेबी का नाम भी बताया है। उन्होंने लिखा की बेटी वामिका का छोटा भाई ‘अकाय’ इस दुनिया में आ गया है। कपल ने बच्चे का नाम ‘अकाय’ रखा है।
Anushka Sharma और Virat Kohli ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘आप सभी को ये बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेबी बॉय अकाय, (Akaay) वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया! इस खूबसूरत वक्त में हम आपकी दुआएं चाहते हैं। हम रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें। प्यार और आभार।’
काफी समय से थी Anushka Sharma की प्रेग्नेंसी की खबरें
बता दें की काफी समय से अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर सुर्ख़ियों में थी। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस खबर पर चुप्पी बनाई हुई थी। हालांकि विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व प्लेयर एबी डिविलियर्स ने इस बात का खुलासा किया था की कपल जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले है। लेकिन बाद में डिविलियर्स ने लाइव आकर इस खबर को गलत बताया।