Sports : Anshuman Gaekwad Death: नहीं रहे पूर्व भारतीय कोच अंशुमन गायकवाड़, 71 वर्ष की उम्र में हुआ निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Anshuman Gaekwad Death: नहीं रहे पूर्व भारतीय कोच अंशुमन गायकवाड़, 71 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Uma Kothari
3 Min Read
Anshuman Gaekwad Death

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad ) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 71 वर्ष की उम्र में उन्होंने(Anshuman Gaekwad Death) दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि भारत के लिए अंशुमन ने 1975 से लेकर 1987 के बीच खेला है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अंशुमन टीम के कोच के तौर पर भी चुने गए।

इस बिमारी के चलते हुआ निधन (Anshuman Gaekwad Death)

Anshuman Gaekwad ने अपने क्रिकेटिंग करियर में उन्होंने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले है। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि अंशुमान गायकवाड़ को ब्लड कैंसर था। ऐसे में कई क्रिकेटरों ने बीसीसीआई से बल्लेबाच की मदद करने की भी अपील की थी। कपिल देव ने भी इस मामले में बोर्ड से गुहार लगाई थी।

जिसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राहत पैकेज का ऐलान कर एक करोड़ रूपये उनके इलाज के लिए दिए थे। बता दें कि इलाज के लिए पहले उन्हें लंदन ले जाया गया। जिसके बाद वो वडोदरा के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्हें बचाया ना जा सका। 31 जुलाई को देर रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

PM Modi ने शोक किया प्रकट

अंशुमान के निधन से क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।ओम शांति।”

इसके अलावा BCCI सचिव जय शाह ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। क्रिकेट जगत के लिए ये एक दुखद खबर है।

अंशुमान गायकवाड़ की यादगार पारियां (Anshuman Gaekwad Career)

बता दें कि अपने क्रिकेट करियर में अंशुमान ने कई बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 671 मिनट तक 201 रनों की पारी खेली थी। ये उनकी यादगार पारियों में से एक है। इसके अलावा उन्होंने 81 रनों की पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को खेला था।

Share This Article