बाबा नीम करौली से देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। यूं तो बाबा के दर्शन करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन अब नीम करौली बाबा के दर्शन करने पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस की प्रतिभागी रही हिमांशी खुराना भी पहुंची है।
- Advertisement -
बिग बॉस कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना पहुंची कैंची धाम
बाबा नीम करौली का धाम कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीतील में हैं। यहां अक्सर देश-विदेश से सितारे और बड़ी हस्तियां बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं। इसी बीच पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस की प्रतिभागी रही हिमांशी खुराना भी पहुंची है। हिमांशी खुराना ने बाबा के दर्शन करने के बाद फोटो साझा किए हैं।
कुछ समय पहले विराट, अनुष्का और डिंपल यादव ने भी किए थे दर्शन
कैंची धामी पर लोगों की खासी आस्था है। लोग देशभर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां दर्शन के लिए आते हैं। कुछ समय पहले ही विराट कोहली और अनुष्का अपनी बेटी के साथ यहां बाबा के दर्शनों के लिए आए थे।
इसके साथ ही हाल ही में डिंपल यादव भी यहां आई थी। उन्होंने ध्यान लगाकर बाबा का आर्शीवाद लिया था। कैंची धाम पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, गूगल के सीईओ रहे स्टीव जॉब्स की गहरी आस्था रही है।