बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद से टिकट न पाने वाले नेताओं का इस्तीफा देने का दौर जारी है। वहीं अब जिंद में टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने बीजेपी छोड़ दी है। बता दें कि बचन सिंह आर्य जींद के सफीदों से टिकट मांग रहे थे। बीजेपी ने यहां से जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है।
जेजेपी के बागी विधायक को टिकट देने से नाराज
जानकारी के अनुसार, जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट मिलने से नाराज होकर बचन सिंह आर्य ने चार लाइन में इस्तीफा लिखकर प्राइमरी मेंबरशिप भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इससे दो दिन पहले उन्होनें चार लाइन की कुछ पंक्तियां भी लिखी थी।
लगा दे आग पानी में….
शरारत हो तो ऐसी हो…..
मिटा दो हस्ती जुल्मों की….
बगावत हो तो ऐसे हो।
ये नेता भी दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले सिरसा जिले के रानिया से विधायक रहे रणजीत सिंह चौटाला ने भी सैनी मंत्रीमंडल से इस्तीफा दिया था। वो रानिया से टिकट चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उन्होनें अब पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलयी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी के साथ गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता जी.एल.शर्मा ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साखथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इससे पहले टिकट के दावेदार बीजेपी नेता नवीन गोयल ने भी अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दिया था।