दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं दोनों दलों में कई कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला तो वो अपनी नाराजगी जाहिर करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने टिकट नहीं मिलने के कारण बिजली के खंभे पर चढ़ अपनी नाराजगी जताकर अपना विरोध दर्ज कराया। हसन ने नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए।
पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़े थे और इस बीच वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने उनके समर्थन में नारेबाजी भी की। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँच गई। काफी मशक्कत के बाद हसीब उल हसन को बिजली के खंभे से उतारा गया।
वहीं इस घटना पर पूर्व पार्षद हसीब उल हसन के मुताबिक वह नामांकन भरेंगे और आम आदमी पार्टी मुझे डर गई है। उन्होंने कहा, “ये आपकी जीत है, अब मैं कल नामांकन भरूंगा। अगर आप लोग नहीं आते तो आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते। पार्टी मीडिया से डर गई है। मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे।”
ट्रांसमिशन टॉवर से उतरने के बाद हबीब उल हसन ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाएं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “संजय सिंह,दुर्गेश पाठक और आतिशी तीनों भ्रष्ट है। उन्होंने ही टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैं।”
गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी चुनावों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। एमडीसी चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। एमसीडी चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो चुकी है। दिल्ली में 70 विधानसभा की सीटें हैं लेकिन दो विधानसभा सीटों के वार्डों पर चुनाव नहीं होंगे, इसलिए 68 विधानसभा सीटों पर कुल 250 वार्ड हैं, जिन पर चुनाव करवाए जाएंगे। दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लड़ाई होने की उम्मीद है।