डोईवाला : बिग बी अमिताभ बच्चन इन दिनों उत्तराखंड की वादियों के बीच शूटिंग कर कर रहे हैं. अमिताभ देहरादून के अलग अलग जगहों पर शूटिंग कर रहे हैं। बीते दिन ऋषिकेश के गंगा घाटों पर शूटिंग की गई तो वहीं आज अभिनेता अमिताभ बच्चन गुड बॉय की शूटिंग के लिए डोईवाला के जौलीग्रांट क्षेत्र में पहुंचे।
अमिताभ बच्चन डोईवाला के जौलीग्रांट और थानो क्षेत्र में शूटिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से थानो रोड ओर भुईया मंदिर में गुड बाय के शॉर्ट फिल्माए। अमिताभ बच्चन और फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास फिल्म की शूटिंग की। इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक रुकवा दिया। गर्मी से लोग बेहाल हो गए. कई लोग ट्रैफिक रोकने से भड़क गए।
बता दें कि अमिताभ बच्चन 28 मार्च को उत्तराखंड पहुंचे थे, और 2 दिन ऋषिकेश में शूटिंग के बाद आज डोईवाला पहुंचे। वह 2 अप्रैल तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास के स्थानों पर फिल्म के शार्ट की शूटिंग करेंगे, इससे पहले फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है, शूटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अमिताभ की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लगी हुई है।