सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। अक्सर वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखते रहते है।
ऐसे में रविवार को अभिनेता ने अभिषेक के लिए एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें वो बेटे की तारीफ कर रहे है। दरअसल अभिषेक की फिल्म ‘घूमर’ ने एक अवार्ड शो में तीन पुरस्कार अपने नाम किए। जिसको लेकर अमिताभ ने ख़ुशी जाहिर की है।
अभिषेक के लिए बिग बी ने लिखा ये
अपने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-सैयामी खेर की फिल्म ‘घूमर’ का पोस्टर शेयर किया। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा “मेरी प्रार्थनाएं और प्यार आपके लिए अभिषेक, आप मुझे बहुत प्राउड फील करवाते हो।आप सबसे योग्य हो , सिर्फ इसके लिए नहीं, बल्कि कई अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए।” अभिषेक ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने हाथ जोड़ने और मुस्कुराने वाला इमोजी शेयर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया।
फिल्म की कहानी
बीते साल 2023 में रिलीज हुई ‘घूमर’ में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, अंगद बेदी और शबाना आजमी लीड रोल में है। स्पोर्ट्स ड्रामा ये फिल्म एक लकवाग्रस्त खिलाड़ी की कहानी को दर्शाती है। फिल्म को आर बाल्की द्वारा डायरेक्ट किया गया है।