National

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, इन 6 तरह के लोगों से दूर रहने को कहा

ABHISEKH BACCHANबॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही उनके बेटे अभिषेक, बहू एश्वर्या राय और उनकी पोती अराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। अभिताभ नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वहीं अमिताभ बच्चन लगातार इंस्टाग्राम पोस्ट कर फैंस को हेल्थ अपडेट दे रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ ने अपनी एक फोटो शेयर कर 6 तरह के लोगों से दूरी बनाने के लिए कहा। अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि सभी से ईर्ष्या करने वाले, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।

इससे पहले एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैन्स का शुक्रिया अदा किया था। फैन्स लगातार अमिताभ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं। एक्टर के चारों बंगले- जलसा, जनक, वत्सा और प्रतीक्षा, सभी को बीएमसी ने सील कर दिया है। बाहर कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगा दिया है।

Back to top button