Amitabh Bachchan Buy Plot: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। ऐसे में उससे पहले ही अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 14.5 करोड़ का प्लॉट खरीद लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ ने 7 स्टार एन्क्लेव द सरयू में ये प्लॉट लिया है। जिसमें 10,000 वर्ग फुट का घर बनेगा।
खबरों की माने तो 22 जनवरी को ही द सरयू का लॉन्च होगा। अयोध्या में इसी दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।

अमिताभ बच्चन ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया
मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से अमिताभ ने इस प्रोजेक्ट पर बात की। इस प्रोजेक्ट के बारे में अभिनेता ने बताते हुए कहा की वो द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ अयोध्या में द सरयू प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। ये शहर उनके दिल के काफी करीब है। वो वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में घर बनाना चाहते है।
बता दें की प्रयागराज में अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था। अयोध्या प्रयागराज से 4 घंटे दूर है। ऐसे में अब उन्होंने अयोध्या में प्लाट खरीद लिया है। राम मंदिर का रास्ता यहां से 15 मिनट का है। द सरयू से अयोध्या एयरपोर्ट का रास्ता 30 मिनट का है।
अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट
अमिताभ की आने वाली फिल्मों में नज़र डालें तो वो प्रभास की कल्कि 2898 एडी में अभिनय करते नज़र आएंगे। इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी वो स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे।
जिसकी अनाउंसमेंट अभी हाल ही में की गई थी। आखिरी बार अभिनेता फिल्म ‘गणपत’ में दिखाई दिए । इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।