DehradunBig News

Amit Shah in Uttarakhand: अमित शाह ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ, कहा राज्य में बेहतर कार्य कर रही सरकार

Amit Shah in Uttarakhand: शनिवार को देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे अमित शाह ने धामी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि राज्य में धामी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। इसके साथ अमित शाह ने साफ किया कि संगठन को चुनावी तैयारियों के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी।

Amit Shah ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ

पार्टी मुख्यालय में आयोजित मीडिया एवं सोशल मीडिया के साथ बैठक में अमित शाह ने कहा कि केंद्र के साथ ही राज्य की धामी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। सांगठनिक प्रयास से निश्चित रूप से जनता तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार कमान सौंपने जा रही है। राज्य की पांचों सीट पर भाजपा रिकार्ड मतों से परचम लहरायेगी।

कार्यकर्ताओ को दिए जरुरी टिप्स

अमित शाह ने बैठक में सभी पार्टी पदाधिकारियों से राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक विस्तृत जानकारी के साथ पहुंचाने को कहा।

शाह ने सोशल मीडिया एवं अन्य जनसंचार माध्यमों से केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना जनता तक पहुंचाकर देश में सकारात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल को और अधिक प्रभावी तरीके से स्थापित करने पर बल दिया।

अमित शाह ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। जिससे राज्य की सभी पांचों लोकसभा सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button