भारत में कोरोना का कहर विकराल रूप ले चुका है आए दिन तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वही बता दें कि बीते 24 घंटे में भारत में 386000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वहीं 34 सौ से ज्यादा मौतें मरीजों की हुई है। पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है और पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। इसी के साथ डॉक्टरों की पीपीई का खर्चा भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है. डॉक्टर नर्स और को संक्रमित शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक तक को पीपीई किट जरूरत पड़ रही है। इस बीच अमेरिका ने भारत की बहुत बड़ी मदद की है।
कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए कई देश आगे आएं हैं जिसमे अमेरिका भी शामिल है। जी हां बता दें कि अमेरिका से ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रटेर, पीपीई, रैपिड टेस्टिंग किट समेत अन्य मेडिकल सप्लाई की पहली खेप भारत पहुंच गई है। अमेरिकी सरकार द्वारा ऐसी और फ्लाइट अगले सप्ताह में भेजे जाने की उम्मीद है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका संकट के इस समय भारत के साथ खड़ा है। क्योंकि हम एकसाथ महामारी से लड़ रहे हैं।
विदेश मंत्रालय की तरफ से आए बयान के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना के विमान सी -17 ग्लोबमास्टर III, दूसरा अमेरिकी वायु सेना वाहक कोरोना राहत आपूर्ति से भरा हुए सामान लेकर भारत पहुंच गया है। सीबीआईसी के मुताबिक, अमेरिकी की तरफ से 200 डी साइज ऑक्सजीन सिलिंडर, 223 एच साइज ऑक्सीजन सिलिंडर 210 प्लस ऑक्सीमीटर, 184,000 एबट रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट और 84,000 एन -95 फेस मास्क भेज गए हैं।