Almora : अल्मोड़ा वनाग्नि हादसा, प्रमुख वन संरक्षक ने किया घटनास्थल का दौरा, जताई फायर बॉल से हादसे की आशंका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल्मोड़ा वनाग्नि हादसा, प्रमुख वन संरक्षक ने किया घटनास्थल का दौरा, जताई फायर बॉल से हादसे की आशंका

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ALMORA NEWS

अल्मोड़ा में बीते दिनों पहले बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौत हो गई थी। जबकि चार जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। प्रमुख वन संरक्षक ने घटना स्थल का दौरा किया। प्रथमदृष्टया हादसे की वजह फायर बॉल मानी जा रही है।

फायर बॉल से हादसे की आशंका

मामले को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ ही प्रमुख वन संरक्षक को 15 दिनों में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने घटना का दौरा किया। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह फायर बॉल को माना जा रहा है। जिस वजह से आग तेजी से फैल गई। और कर्मचारियों को अपने बचाव के लिए भी समय नहीं मिल पाया।

जांच रिपोर्ट आना बाकी

मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर जांच में कई सालों से काफी मात्रा में बांज की सुखी पत्तियां डंप होना पाया गया। इसके साथ ही घटनास्थल पर तीखी ढाल भी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सूखी पत्तियों जो बेहत ज्वलनशील होती है। उसमें आग लगी और फायर बॉल बनने के बाद तेजी से आ गई होगी और उसकी चपेट में वनकर्मी आ गए। हालांकि जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

फायर बॉल क्या होती है ? What is a fire ball?

जब जंगल में आग लगती है और तेज हवा चलती है तो एक फायर बॉल बनता है। जो तेजी से मूवमेंट करता है। इस फायर बॉल की चपेट में जो भी चीज आती है उसे काफी नुकसान होता है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।