अल्मोड़ा हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक ली. बैठक में सीएम धामी ने क्रैश बैरियर न लगाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई है.
क्रैश बैरियर न लगाने पर किया जवाब तलब
सीएम ने बैठक में पौड़ी-रामनगर मार्ग पर क्रैश बैरियर के निर्माण में देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किए. सीएम ने कहा कि पिछले दो सालों में इस मार्ग पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए साढ़े सात करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी. इसके बावजूद अभी तक बैरियर क्यों नहीं लगाए गए. सीएम ने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.
सभी मार्गों पर हो रोडवेज बसों की उपलब्धता : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मार्गों पर रोडवेज बसों की उपलब्धता हो. त्योहार के समय में अतिरिक्त बसें संचालित की जाएं. यदि बसें पर्याप्त नहीं हैं तो नई बसें खरीदने की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ध्यान रखा जाए कि आम लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.