Almora news: द्वाराहाट विधायक Madan Singh Bisht का निदेशक से गाली-गलौज करने का वीडियो वाायरल होने के बाद हर तरफ उनके लिए आक्रोश देखा जा रहा है। अल्मोड़ा में विधायक मदन बिष्ट के खिलाफ लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। वहां BJP के बाद UKD और राज्य आंदोलनकारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
अल्मोड़ा में विधायक Madan Singh Bisht का हो रहा चौतरफा विरोध
द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के साथ हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक मदन बिष्ट को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। अल्मोड़ा में उनके खिलाफ चौतरफा विरोध हो रहा है। जहां एक ओर पहले बीजेपी उनका विरोध कर रही थी तो वहीं अब यूकेडी और राज्य आंदोलनकारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
राज्य आंदोलनकारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर दिया धरना
द्वाराहाट में विधायक बिष्ट पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों ने एसडीएम सुनील कुमार के माध्यम से राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा हैै।
अल्मोड़ा के जैंती में फूंका विधायक का पुतला
अल्मोड़ा जिले के जैंती में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य तिराहे पर विधायक Madan Singh Bisht का पुतला फूंका। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल्द विधायक की गिरफितारी की मांग की है। जबकि चौखुटिया में भी भाजपाईयों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और विधायक का पुतला फूंका।