ऑल इंडिया यूनियन बैंक स्टाफ फेडरेशन ने 27 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. 15 और 16 सितम्बर को हरिद्वार में हुई ऑल इंडिया यूनियन बैंक स्टाफ फेडरेशन की सेंट्रल कमेटी ने ये फैसला लिया है. मीटिंग की अध्यक्षता ऑल इंडिया के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने की. मीटिंग ने ऑल इंडिया के चेयरमैन SD मिश्रा, महामंत्री राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बृजेन्दर पाण्डेय और उत्तराखंड के चेयरमैन SB सिंह समेत तमाम लोग शामिल थे.
ये हैं मांगें
- बैंक मे लिपिक स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए नई भर्ती की जाए.
- विभिन्न शाखाओ मे काम करने वाले टेम्प्ररी कर्मचारियों को रेगुलर लिया जाए. इसके साथ ही साल 2014 की भर्ती प्रक्रिया मे चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थ किया जाए.
- 23.06.2023 को के0 का0 में हुए समझौते को लागू किया जाये.
- हम ऍप्रेन्टिस के तौर पर लिपिको की एक साल के लिए का विरोध करते हैं.