अलीगढ़ में अपने प्रेमी की हत्या की साजिश रचने वाली स्वयंभू महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडे को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है। बता दें पूजा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
अलीगढ़ की कुख्यात महामंडलेश्वर राजस्थान से अरेस्ट
पुलिस ने पूजा को राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर हाईवे से बस में सफर करते वक्त गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम कई दिनों से पूजा के पीछे लगी थी, जो आखिरकार उसे 16 दिन बाद पकड़ने में कामयाब रही। पूजा पर अपने बॉयफ्रेंड और टीवीएस बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। अभिषेक 25 अगस्त को अलीगढ़ के खैर में शोरूम खोलने के बाद से पूजा के संपर्क में था।
बाइक सवार बदमाशों ने चलाई थी गोली
26 सितंबर की रात अभिषेक पिता और चचेरे भाई के साथ घर लौट रहा था, तभी खेरेश्वर मंदिर चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या की साजिश पूजा और उसके पति अशोक पांडे ने मिलकर रची थी। पुलिस ने पहले ही अशोक पांडे को जेल भेज दिया था। इसके बाद 1 अक्टूबर को गोंडा रोड नींवरी निवासी मोहम्मद फजल को पकड़ा गया।
आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
पूछताछ में फजल ने बताया कि पूजा और अशोक ने डेढ़ महीने पहले उसे 3 लाख रुपये में अभिषेक के मौत की सुपारी दी थी। जिसमें 1 लाख रुपये एडवांस मिले थे। फजल ने अपने साथी आसिफ को भी शामिल किया था। 3 अक्टूबर को पुलिस ने आसिफ को भी अरेस्ट कर लिया। उसने कबूल किए कि उसी ने अभिषेक पर गोली चलाई थी। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।



