उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में जमकर मेघ बरसेंगे. मौसम विभाग ने देहरादून समेत तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा. शेष अन्य जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
देहरादून में बीते रविवार को सुबह से ही चटक धूप खिली रही. उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी भी हुई. हालांकि दोपहर के बाद मौसम बदल गया. एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई जगह पर जल भराव भी हुआ. वहीं आज सुबह की शुरुआत भी तेज धूप के साथ हुई. चटक धूप ने लोगों को गर्मी से बहक कर दिया.