उत्तराखंड में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों में आज से अगले दिनों तक उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
भूस्खलन की आशंका
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इन जिलों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका भी है। ऐसे में पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।