National : नूंह में दंगे के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी, चार जिलों में स्कूल बंद, भड़काउ पोस्ट पर होगा एक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नूंह में दंगे के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी, चार जिलों में स्कूल बंद, भड़काउ पोस्ट पर होगा एक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Alert issued in the entire state after the riots in Nuh

नूंह में दंगे के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी एसपी को सतर्क रहने, संवेदनशील गांवो, कस्बों व शबरों में कड़ी निगरानी और सुरक्षा का आदेश दिया गया है। इस के साथ सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नूंह में लगा कर्फ्यू

वहीं नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी। गुरूग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।

पत्थरबाजी की, वाहनों में लगाई आग

बता दें कि बीते दिन नलहड़ के शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका तक निकाली जाने वाली जलाभिषेक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और पुलिस पर दूसरे समुदाय के कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। इसके अलावा वहां से गुजर रहे वाहनों में भी तोड़फोड़ की और वाहनों को आग लगा दी।

केंद्र सरकार ने भेजी फोर्स

वहीं नूंह में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार के आवेदन पर केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तत्तकाल भेज दी हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ की चार कंपनियां, रैपिड एक्शन फोर्स की सात, बीएसएफ की दो और आईटीबीपी की दो कंपनियां और दी जाएंगी।

TAGGED:
Share This Article