अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी कल यानी शुक्रवार को रिलीज़ हो गयी है । अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरुचा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है। बड़े बजट की फिल्म से रिलीज़ होने के बाद एक धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद की जाती है पर अक्षय कुमार की ‘सेल्फी ‘ पहले ही दिन ढेर हो गयी।
- Advertisement -
ट्रेलर के रिलीज़ होने पर फैंस की इस फिल्म को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं थी। लेकिन रिलीज़ के बाद पहले ही दिन सिनेमा घर खाली दिखे। दर्शकों की कमी के कारण कई शोज कैंसिल तक करने पड़े।
फिल्म ने पहले दिन कमाए तीन करोड़
सेल्फी फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय ने काफी महनत की है। उसके बावजूद भी फिल्म के पहले ही दिन दर्शक सिनेमाघरों में नहीं दिखाई दिए। 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रिलीज़ के पहले दिन मात्र तीन करोड़ की ही कमाई कर सकी।
आपको बता दें की सेल्फी के साथ शहजादा भी कम्पीट कर रही है जो कुछ ही दिन पहले रिलीज़ हुई थी। उसके साथ पठान कई हफ़्तों बाद भी सिनेमा घरों में छायी हुई है।
- Advertisement -
ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है फिल्म
सेल्फी फिल्म एक पुलिस वाले और एक सुपरस्टार के बीच टकराव को दर्शाती है। यह मलयालम की फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के निर्माता करन जोहर है। जबकि इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। सेल्फी से पहले अक्षय की चार फिल्में फ्लॉप हो चुकी है। और इस फिल्म के भी हिट होने के आसार नहीं लग रहे है।
यूजर ने दिया सेल्फी पर रिव्यू
फिल्म के पहले दिन का शो देखने के बाद लोग फिल्म के प्रति ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। काफी लोगों को यह रीमेक पसंद नहीं आयी। फिल्म को फुल डिजास्टर कहा तो वहीं किसी ने बोला टाइमपास के लिए ठीक है। कई यूजर ने तो सेल्फी मूवी को एक स्टार तक दे डाला।
कई लोगों ने सेल्फी फिल्म का हाल सिनेमाघर की खाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी । इससे साफ़ जाहिर होता है की मलयालम में सुपर हिट होने वाली ड्राइविंग लइसेंस की हिन्दी रीमेक दर्शकों को नहीं भायी।