National : अखिलेश यादव ने खेल दिया बड़ा दांव, 100 लाओ, सरकार बनाओ, फिर क्या हुआ... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अखिलेश यादव ने खेल दिया बड़ा दांव, 100 लाओ, सरकार बनाओ, फिर क्या हुआ…

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
akhilesh yadav, अखिलेश यादव,

यूपी की सियायत में इन दिनों खूब हलचल है। जहां एक ओर बीजेपी नेताओं में ही अंतर्कलह की खबरें सामने आ रहीं हैं तो वहीं अब समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी की इस बेचैनी पर मजे लेने शुरु कर दिए हैं।

अखिलेश यादव ने X पर किया पोस्ट

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की है। ये पोस्ट खासी वायरल है। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखी कि 100 विधायक लाओ, सरकार बनाओ। उन्होंने यह ऑफर भाजपा को दिया है। माना जा रहा है कि यह ऑफर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लिए है, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनका मनमुटाव चल रहा है।

हालांकि अखिलेश यादव ने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन विधानसभा सेशन से ठीक पहले एक बार फिर भाजपा को ऑफर देकर अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गए हैं। यूजर्स भी अखिलेश यादव के ट्वीट के मजे लेते हुए दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।

अखिलेश यादव की पोस्ट का दिया जवाब

अखिलेश की इस पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि संघर्ष कर पार्टी खड़ी की होती तो आज ऑफर नहीं देने पड़ते। पार्टी कब्जाने वाले अखिलेश यादव के राज को अभी तक जनता भूली नहीं है। अवस्थी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों, लव जिहादियों, आतंकियों, भूमाफियाओं और युवाओं के नाम पर लोगों को ठगने वाले को जनता ने ठिकाने लगाया है। इसलिए ये लोग ऑफर बांटते फिर रहे हैं इनकी खुद की कोई कुव्वत नहीं है।

Share This Article