भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने कल यानी रविवार को आत्महत्या कर ली थी। वह बनारस के सोमेंद्र होटल होटल में फंदे से लटकी मिली। आकांक्षा ने मौत से पहले शनिवार को अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके अलावा अब उनके इंस्टा लाइव की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आकांक्षा मौत से पहले इंस्टा पर लाइव आयी थी।
रात दो बजे आयी थी लाइव
खबरों के मुताबिक शूटिंग के बीच में ही वह बर्थडे पार्टी का बहाना मार कर सोमेंद्र होटल पहुंची। होटल के महाप्रबंधक के अनुसार जब आकांक्षा होटल आयी तो वह लड़खड़ा के चल रही थी। होटल से ही करीब दो बजे आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव आती हैं। लाइव वीडियो में वह फूट-फूट कर रो रही थीं। आकांक्षा की छोटी सी यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गई।
रात को होटल में छोड़ने आया था युवक
खबरों के मुताबिक रात को होटल में अभिनेत्री को एक युवक छोड़ने आया था। वह करीब 17 मिनट तक अभिनेत्री के साथ रहा। उसके बाद वह वहां से चला गया। पुलिस ने अब उस युवक को ढूंढ़ निकाला है। युवक पुलिस से पूछताछ करने में लग गई है।
पुलिस को कमरे से मिली शराब की बोतल
आपको बता दें की पुलिस को आकांक्षा के कमरे से शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट, गिलास और मोबाइल फ़ोन मिले। पुलिस ने मोबाइल फ़ोन अपने पास ज़ब्त कर लिया है। खबरों के मुताबिक मोबाइल से जल्द ही कोई सुराग मिलने की आशंका है।
फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी वाराणसी
आपको बता दें की अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी आई हुई थीं। भोजपुरी फिल्म “लायक हूं मैं नालायक नहीं” की शूटिंग करने अभिनेत्री 23 मार्च को वाराणसी आई थी। अभी फिलहाल अभिनेत्री के साथ फिल्म में काम कर रहे सभी लोगों को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस की छानबीन जारी है। वह हर एक एंगल से अभिनेत्री की मौत का कारण जानने की कोशिश कर रही है।