De De Pyaar De 2 Trailer: 2019 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है। इसके सीक्वल दे दे प्यार दे 2 का मेकर्स ने ट्रेलर भी जारी कर दिया है। इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन अपने आशीष के किरदार और रकुल प्रीत सिंह अपने आयशा के किरदार में नजर आएंगे।
मुख्य बिंदु
De De Pyaar De 2 Trailer: Ajay Devgn की फिल्म का मजेदार ट्रेलर आउट
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मेकर्स ने दे दे प्यार दे 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बता दें कि फिल्म दे दे प्यार दे 2 बाल दिवस के मौके पर यानी कि 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर माधवन, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म को अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया हैं।


