National : Ahmedabad Plane Crash: 241 मौतें, एक की बची जान!, 11A Seat पर बैठा था शख्स, कहां होती ये सीट, जानें सब कुछ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ahmedabad Plane Crash: 241 मौतें, एक की बची जान!, 11A Seat पर बैठा था शख्स, कहां होती ये सीट, जानें सब कुछ

Uma Kothari
3 Min Read
Ahmedabad Plane Crash air india 11A seat in Plane Vishwas-Kumar-Ramesh

Ahmedabad Plane Crash Air India : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर था। ये प्लेन उड़ने से कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया। जिसके चलते फ्लाइट में बैठे 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई। इसमें से केवल एक शख्स जीवित जिंदा बचा है। इस लोन सर्वाइवर का नाम विश्वास कुमार रमेश है। सभी यात्रियों में से एक यात्री का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। ये यात्री बिजनेस क्लास में था। व्यक्ति का सीट नंबर 11A था।

सीट नंबर 11A पर बैठा यात्री बचा Ahmedabad Plane Crash

बता दें कि विश्वास अपने भाई के साथ Air India Plane से लंदन जा रहा था। शख्स पिछले 20 साल से ब्रिटेन में रह रहा था। इस भयानक क्रैश से बचने के बाद उसे अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद लोग 11A सी ट की बात कर रहे हैं। चलिए जानते है इस सीट के बारे में।

ये भी पढ़े:- लकी नंबर बना अनलकी!, Vijay Rupani की पहली कार से उनकी सीट नंबर तक, कैसे बना 1206 मौत की तारीख का नंबर

11A सीट प्लेन में कहा होती है ? 11A seat in Plane

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के 11 A सीट की बात करें तो ये सीट अमुमन इकोनॉमी क्लास केबिन के सामने, आगे की ओर खिड़की के पास होती है। इकोनॉमी क्लास की पहली लाइन में ये विंडो सीट (11 A) होती है। इसी सीट पर बैठे एक मात्र व्यक्ति की जान बच गई। ये सीट दरवाजे के ठीक पीछे होती है। जो संकट या आपातकालीन स्थित में आपातकालीन निकास के रूप में काम आती है।

उड़ान के एक मिनट से भी कम समय में क्रैश हुआ

बता दें कि ये फ्लाइट टोटल 242 लोगों को लेकर जा रही थी। जिसमें 12 क्रू-मेंबर्स शामिल है। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे। उड़ान भरने के करीब एक मिनट से भी कम समय में विमान क्रैश हो गया। प्लेन 2.5 किमी दूर बीजे मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से टकराया।

Share This Article