National : Ahmedabad Plane Crash की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियोज आई सामने, दहल जाएगा दिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ahmedabad Plane Crash की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियोज आई सामने, दहल जाएगा दिल

Uma Kothari
3 Min Read
gujrat-plane-crash-ahmedabad-update-death

Ahmedabad Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इस प्लेन में सवार ज्यादातर लोगों के मरने की आंशका जताई जा रही है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि इसमें सवार सभी 241 लोगों की मौत(ahmedabad plane crash casualties) हो गई है।

न्यूज एजेंसी AP ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से ये खबर दी है। ऐसे में लगातार इस दर्दनाक हादसे की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

gujrat-plane-crash-ahmedabad-update-

ये भी पढ़ें:-फिर संकट में आई Air India flight, थाईलैंड में हुई प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

Ahmedabad Plane Crash की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियोज आई सामने

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी।
चारों ओर आग की लपटें, जलता मलबा और चीख-पुकार ने पूरे मंजर को खौफनाक बना दिया है।

ये भी पढ़ें:- दुखद!, Ahmedabad Plane Crash में सभी 242 यात्रियों की मौत, आग में झुलसे शवों की पहचान मुश्किल

कई लोगों के आग में बुरी तरह झुलसे होने की भी वीडियोज सामने आई है। जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। इन दृश्यों को देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। ये हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं एक बड़ी त्रासदी है।

ये भी पढ़ें:- Ahmedabad Plane Crash में पूर्व CM Vijay Rupani का निधन

241 यात्रियों की मौत Ahmedabad Plane Crash 241 Dead

बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन रवाना हो रही थी। इसमें 242 लोग सवार थे। जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। इस प्लेन में 230 यात्री सवार और बाकी बचे 12 क्रू मेंबर्स थे।

https://twitter.com/JyotiDevSpeaks/status/1933122467058290904

हादसे से बरामद हुए शव इतने ज्यादा झुलसे हुए है कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल है। उनकी पहचान DNA टेस्ट से ही संभव हो सकती है। न्यूज एजेंसी AP ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से ये जानकारी दी है कि इसमें सवार 241 लोगों all 241 died) की मौत हो गई है।

Share This Article