प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने अपनी अमेरिका की राजकीय यात्रा में गुरूवार को जनरल इलेक्ट्रिक के अध्यक्ष एच लॉरेंस कल्प जूनियर से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात के बाद अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडके बीच सौदे की ऐतिहासिक घोषणा हई है।
HAL और GE के बीच हुआ यह समझौता
अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडके बीच सौदे की घोषणा की गई। इस समझौते के बाद जेई एयरोस्पेस और एचएएल एक साथ मिलकर भारतीय वायु सेना के लिए जेट इंडन बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनरल इलेक्ट्रिक के अध्यक्ष एच लॉरेंस कल्प जूनियर से मुलाकात के कुछ घंटों के बाद जनरल इलेक्ट्रिक ने घोषणा करते हुए कहा,”भारतीय वायु सेना को जेट इंजन प्रदान करने के लिए उनकी कंपनी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है।”
दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग होगा मजबूत
समझौते को लेकर एक विज्ञापन यानि MOU जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी की यह अमेरिका की यात्रा एक बड़े मील का पत्थर साबति होगी। इस समझौते के बाद दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत होगा।
भारत को मिला 414 इंजन का लाइसेंस
वहीं एमओयू में यह भी जानकारी दी है कि भारत को अब जेई के एफ 414 इंजन के निर्माण का लाइसेंस दिया गया है। बता दें कि एफ 414 इंजन का इस्तेमाल करने का लाइसेंस अभी तक सिर्फ 8 देशों के पास है। अब भारत भी इस लिस्ट में जुड़ चुका है।