हल्दवानी में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध शुरु हो गया है। योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
- Advertisement -
पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध तेज होता दिख रहा है। अब हल्दवानी में भी युवा विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। सुबह ही युवाओं का बड़ा हुजूम सड़क पर उतर आया। युवाओं ने तिकुनिया चौराहे पर नेशनल हाईवे में जाम लगाकर केंद्रीय मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की। हालांकि छात्र नहीं माने और इसके बाद पुलिस और युवाओं के बीच छड़प की स्थिती बन गई। युवा छात्र केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के आवास की ओर बढ़ने लगे। पुलिस के रोकने से भी वो नहीं रुके।
सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को मिली ये जिम्मेदारी
हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। इसके बाद युवाओं में भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज में कई युवाओं के घायल होने की खबरें हैं। युवाओं के प्रदर्शन के कारण शहर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दर्जनों युवाओं को हिरासत में ले लिया। सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया। इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
वीडियो देखिए –
- Advertisement -